IPL 2018: MS Dhoni reacts on Dwayne Bravo brilliant batting | वनइंडिया हिंदी

2018-04-09 57

MS Dhoni reacts on Dwayne Bravo Brilliant batting. Hailing Dwayne Bravo for his whirlwind knock of 68 that helped turn around a losing plot in his team's comeback IPL match, captain Mahendra Singh Dhoni expressed happiness over the West Indian taking up responsibility and seeing the side through. Watch this video for more details.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 रनों की तेजतर्रार पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बेहद खुश हैं। धौनी ने कहा कि ब्रावो को जिम्मेदारी लेते देखकर बहुत ख़ुशी हो रही है। आपको बता दें की चेन्नई ने आइपीएल में दो साल के बाद वापसी की है और पहले ही मुकाबले में पिछले बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |